गोरखपुर - फैक्ट्री के आगे रेलवे ट्रैक पर लेट गया छात्र , सिर धड़ से अलग ।

Oplus_16908288
सहजनवां के लुचुई में फेक्ट्री के आगे रेलवे ट्रैक पर लेट गया छात्र , सिर धड़ से अलग ।
गोरखपुर - सहजनवां।
नगर पंचायत घघसरा के वार्ड नंबर छह तुलसीदास नगर सोनचार निवासी नीट छात्र अमित गुप्ता (22) ने रविवार को लुचुई के आगे एक फैक्टरी के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। 14 जून को निकले नीट रिजल्ट में उसके अंक कम आए थे और तभी से वह अवसाद में था। रविवार को घर से आधार कार्ड ठीक कराने की बात कहकर निकला अमित पैसेंजर ट्रेन आता देखकर पटरी पर सिर रखकर लेट गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पहचान के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।