गोरखपुर ‌- दुकान में लगी आग, दंपति-पुत्र झुलसे ।

0

दुकान में लगी आग, दंपति-पुत्र झुलसे ।

गोरखपुर ‌-

गुलरिहा क्षेत्र के भटहट कस्बे में शनिवार सुबह करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से एक दुकान में आग लग गई। हादसे में मकान मालिक और उनकी पत्नी तथा एक बेटा झुलस गए जबकि एक बेटे ने छत कूदकर जान बचाई।

उधर, अचानक उठी आग की लपटों से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक घर और दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया।

घटना में विनोद जायसवाल, उनकी पत्नी शकुंतला देवी और पुत्र अजय झुलस गए, जबकि विजय छत से कूदने के दौरान घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां विनोद और अजय को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शकुंतला देवी का इलाज कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। विनोद की हालत नाजुक है।

बताया गया कि बैरियर तिराहे के पास विनोद अपने मकान के नीचे दुकान चलाते हैं, जहां मोबिल, पेट्रोल और डीजल बेचा जाता है। सुबह शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने दुकान में रखे ज्वलनशील पदार्थों को आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...