गोरखपुर - दिल्ली से थार चुराने के आरोपित खजनी निवासी त्रिपुरेश पांडेय को एसटीएफ ने दबोचा !

दिल्ली से थार चुराने के आरोपित खजनी निवासी त्रिपुरेश पांडेय को एसटीएफ ने दबोचा !
गोरखपुर -
गोरखपुर जिले के कैंट क्षेत्र से एसटीएफ ने कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बिना नंबर की नई महिंद्रा थार बरामद की है। आरोपी की पहचान खजनी क्षेत्र के टेकवार निवासी त्रिपुरेश पांडेय के रूप में हुई है। पूछताछ में स्वीकार किया कि वह साथी रंजीत उर्फ मंगलेश गोस्वामी के साथ नई दिल्ली के अशोक विहार स्थित महिंद्रा शोरूम से थार चोरी कर लाया था, गोरखपुर में बेचने की फिराक में था।
एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि वाहन चोर गोरखपुर पहुंचा है। इसी दौरान टीम ने एक नई काली थार देखी, जिसमें दो युवक सवार थे। घेराबंदी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा एक आरोपी भाग निकला, त्रिपुरेश को गाड़ी समेत दबोच लिया गया। रंजीत श्रावस्ती का रहने वाला है।