गोरखपुर - बड़े ही धूम धाम से निकली श्रीमद् भागवत की कलश यात्रा !

Oplus_16908288
बड़े ही धूम-धाम से निकली श्रीमद् भागवत की कलश यात्रा !
गोरखपुर - घघसरा।
नगर पंचायत घघसरा के हनुमंत नगर मंझरिया में नौ दिवसीय श्री मद भागवत की कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई।इस कलश यात्रा में गाजे बाजे डीजे,रथ, घोडे , के साथ सैकड़ों महिला, पुरुष शामिल रहे महिलाये सर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई हनुमंत मंझरिया से निकलकर जेठु नगर से निकलकर दरुआ पोखरे पर जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची ।
जहां मुख्य यजमान कलावती देवी पत्नी कंतलाल अगरहरि रहे जहां आचार्यों द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा कलश की स्थापना करायी गई।कलश यात्रा में मुख्य रूप से आचार्य प्रभाकर जी महाराज रत्नाकर शास्त्री जी महाराज अजीत अग्रहरि बिहारी संतोष अगरहरि अनील अग्रहरि कृष्ण मोहन कसौधन राजेन्द्र कसौधन सत्यम सहित आदि लोग शामिल रहे।