गोरखपुर - अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में 3 अभियुक्तों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार !

Oplus_16908288
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में 3 अभियुक्तों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार !
कब्जे से 15 किलो गाजा बरामद !
गांजा बरामद करने वाली टीम को एसपी जीआरपी ने दिया ₹2000 का इनाम !
गोरखपुर: –
यूपी के गोरखपुर की जीआरपी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीन अभियुक्तों सोमवार देर शाम को गिरफ्तार किया है .इनके कब्जे से 15 किलो अवैध गाजा भी बरामद किया.
एसपी जीआरपी ने कहा कि बिहार के रहने वाले हैं और राजस्थान में जा रहे तस्करी के लिए. तीनों अभियुक्तों को पास से पांच पांच किलो गाजा बरामद हुआ. इनका अपराधिक इतिहास भी है, जिसे जीआरपी पुलिस खंगाल रही है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने जीआरपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी.जीआरपी पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गोरखपुर भाप इंजन के पास से किया गिरफ्तार.कहा सूचना पर तीनों अभिक्तों को गिरफ्तार किया गया. वे अपने पीठ पर बैग रखें थे, जिसमें तलाशी के दौरान अलग-अलग बाग में पांच-पांच किलो गांजा पाया गया !
तीनों व्यक्तियों के पास से मिलकर 15 किलो गज बरामद हुआ है जिसकी कीमत 2,60,000 रुपए हैं.ये अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं,और गाजा राजस्थान लेकर जा रहे थे