गोरखपुर – अमृत सरोवर की दुर्दशा: लाखों रुपये खर्च के बाद भी जलकुंभी की चपेट में प्राचीन पोखरा

Oplus_16908288
अमृत सरोवर की दुर्दशा: लाखों रुपये खर्च के बाद भी जलकुंभी की चपेट में प्राचीन पोखरा ।
पिपरौली में प्राचीन पोखरे पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, सरकारी धन दुरुपयोग करने का आरोप ।
गीडा- गोरखपुर।
पिपरौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरौली में स्थित प्राचीन पोखरे को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसके बावजूद पोखरा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में क्षेत्र पंचायत पिपरौली द्वारा इस पोखरे को अमृत सरोवर में चयनित कर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन अब यह पोखरा जलकुंभी की चपेट में है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अमृत सरोवर के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। नवरात्रि के समय पूरे पोखरे में जलकुंभी का प्रकोप है, जिससे पोखरे की स्थिति और भी खराब हो गई है। ग्रामीणों ने अमृत सरोवर की दुर्दशा को लेकर प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों से मांग की है कि पोखरे की स्थिति में सुधार किया जाए और जलकुंभी की समस्या का समाधान किया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
प्रदर्शन के दौरान संतोष निगम, विशाल निगम, अविरन, सोहन मद्धेशिया, मोहम्मद कैश, ओम बाबू, गुरुचरण अग्रहरि, सुग्रीव, करन विश्वकर्मा, कैलाश, घुरहू मद्धेशिया, राहुल निगम, गोलू निगम, नेबू लाल निगम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।