गोरखपुर - 15 वर्षों से खुले एवं लटकते बिजली की तारों से हो रहा विद्युत संचालन, बड़ी दुर्घटना को दावत।

Oplus_16908288
15 वर्षों से खुले एवं लटकते बिजली की तारों से हो रहा विद्युत संचालन, बड़ी दुर्घटना को दावत।
गोरखपुर –
केशवपुर वार्ड नंबर 4 में पिछले 15 वर्षों से बिजली की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र के निवासी खुले और लटकते बिजली के तारों से परेशान हैं, जिससे करंट उतरने का खतरा बना रहता है।
क्षेत्र में बिजली का संचालन तो हो रहा है, लेकिन खंभों की कमी के कारण तारों को घरों तक पहुंचाने के लिए अस्थायी व्यवस्था की गई है। इससे करंट उतरने की घटनाएं हो चुकी हैं और लोगों में खौफ का माहौल है।
समाधान की मांग :- विद्युत विभाग और स्थानीय प्रशासन से कई बार बिजली के खंभों की मांग की जा चुकी है कि समस्या का समाधान हो जाए। बिजली के खंभे लगाए जाएं और तारों को सुरक्षित किया जाए। ताकि क्षेत्र में सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके और लोगों को खतरे से बचाया जा सकें।
विद्युत विभाग और स्थानीय प्रशासन को समस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग है जनता वर्षों से इस समस्या से पूछ रही है समस्या का निदान नहीं होने पर जनता आंदोलन करने की चेतावनी दी है।