गोरखपुर से जा रही ट्रेन में बीस लाख बरामद

गोरखपुर से जा रही ट्रेन में बीस लाख बरामद
गोरखपुर –गोरखपुर से चलकर गोमतीनगर तक जाने वाली 15081 एक्सप्रेस के जनरल कोच से ट्रेन में रविवार शाम एक बैग में 20 लाख रुपये की लावारिस बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार स्कार्ट जवानों और गोण्डा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बीस लाख की लावारिस नकदी बरामद की है। यह नकदी एक पिट्ठू बैग से बरामद की गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल हृदय लाल मांझी, कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया, कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी को जनरल कोच में एक लावारिस काले रंग का पिट्ठू बैग मिला। एस्कॉर्ट की सूचना पर अफसरों की बैग की चेकिंग करने पर उसमें चादर में बंधी बीस लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।