घरेलू विवाद को लेकर सनकी देवर ने डंडे से मारकर की भाभी की हत्या।

घरेलू विवाद को लेकर सनकी देवर ने डंडे से मारकर की भाभी की हत्या।
पहले भी देवर द्वारा जान से मारने की दी गई थी धमकी।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के करहना गांव में आपसी घरेलू विवाद के चलते सनकी देवर ने अपनी भाभी को ही डंडों से मारकर हत्या कर दी।
आपको बताते चले कि यह घटना मंगलवार की देर रात्रि एक बजे घटित की गईं। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के करहना गांव निवासी 28 वर्षीय सूरज चौहान S/O बुधराम चौहान द्वारा आपसी घरेलू विवाद के चलते अपनी भाभी शारदा देवी पत्नी राज बहादुर को डंडे से सर पर और गर्दन पर वार किया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर धर्मसिंहवा पुलिस मौके पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लिया औरतों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शारदा देवी की शादी 2008 में राजबहादुर के साथ हुई थी शारदा देवी के चार बच्चे भी हैं।
हत्या आरोपी सूरज चौहान को धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूरे घटना की पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी सूरज चौहान द्वारा अपनी भाभी शारदा देवी को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी।
इस हत्या की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।