घर में सन्नाटा, आशा में बंधे आंसू – लापता युवक की तलाश में परिजन बेचैन

घर में सन्नाटा, आशा में बंधे आंसू – लापता युवक की तलाश में परिजन बेचैन
सहजनवा (गोरखपुर):-नगर पंचायत सहजनवा के वार्ड नं. 16 में रहने वाले श्यामसुंदर सहल और उनके परिवार की खुशी अचानक डर और चिंता में बदल गई है। उनका पुत्र सौरभ सहल, जो 26 सितंबर 2025 को लखनऊ परीक्षा देने के लिए निकला था, अब तक घर नहीं लौटा।
परिवार का हर दिन अनिश्चितता और बेचैनी में बीत रहा है। श्यामसुंदर ने बताया कि 26 सितंबर की रात 8:30 बजे अंतिम बार बेटे से फोन पर बात हुई, जिसमें उसने कहा कि उसने भोजन कर लिया है और स्टेशन जा रहा है। इसके बाद उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है और कोई जानकारी नहीं मिल रही।
“हर पल लगता है कि कहीं मेरा बेटा किसी परेशानी में तो नहीं,” पिता श्यामसुंदर ने आंसू रोकते हुए कहा। रिश्तेदारों और परिचितों से भी कोई सुराग नहीं मिला। घर में जैसे सन्नाटा छा गया हो, पर हृदय में उम्मीद की लौ अभी भी जल रही है।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मोबाइल लोकेशन के माध्यम से सौरभ की खोज करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि हर मिनट की देरी उनके लिए चिंताजनक है, और वे अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सहजनवा थाना अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है और पुलिस पुलिस जांच में लगी है ।