घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
मोटरसाइकिलें व घरेलू सामान तोड़ा, जान से मारने की दी धमकी
हरपुर बुदहट/सहजनवां –हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगटही में शनिवार की देर शाम दबंगों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि लाठी-डंडों और सरिया से लैस होकर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने शिवम पुत्र परशुराम समेत पूरे परिवार पर हमला बोल दिया, जिसमें शिवम, माता संजू देवी, रीना देवी पत्नी रामबरन, मंजीत पुत्र रामबरन, अमरनाथ पुत्र रामसुमेर, बीरबल पुत्र सेवादास, सेवादास पुत्र स्व. केवलदास समेत कई लोग घायल हो गए। वहीं चाचा वीरबल पुत्र सेवादास गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ की। बरामदे में खड़ी चार मोटरसाइकिलें, विद्युत सम्बन्धी सामान, खिड़की, मेज को क्षतिग्रस्त करते हुए आलमारी तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए और जाते-जाते पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उक्त संदर्भ में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।