घर जाते समय रास्ते में हुआ हमला, दो युवको का फूटा सिर , हालत गम्भीर
घर जाते समय रास्ते में हुआ हमला, दो युवको का फूटा सिर , हालत गम्भीर!!
मगहर ।खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र मगहर कस्बे के गांधी आश्रम चौराहे के निकट घर जाते समय रास्ते में दो युवकों पर मनबढ़ युवको पर हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और खून से लहुलुहान हो गए। घटना में बीच बचाव कर लोगों ने युवा की जान बचाई। खून से लथपथ दोनो युवको का चिकित्सकों से इलाज कराया गया। घटना के बाद हमलावर भाग गये। पीड़ित ने घटना को लेकर लिखित तहरीर कोतवाली खलीलाबाद को दी है।
इस्लामनगर मोहल्ला निवासी घायल ईरशाद अली पुत्र सज्जाद अली ने बताया कि गुरुवार अपराहन अपने साथियो के साथ संत कबीर इंटर कालेज के रास्ते घर जा रहा था । इसी दौरान कस्बे के ही भारी संख्या में मनबढ़ युवको ने हमला कर दिया। जिसमें उनके व साथी अरबाज के सिर में गम्भीर चोट लग गई। सिर बुरी तरह से फट गया। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों ने उनकी जान बचाई और खून से लतपथ दोनो को इलाज के लिए चिकित्सको के वहां ले गये। घटना को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे तो हालत खराब देख चिकित्सको ने कोतवाली खलीलाबाद भेज दिया।
