गौतम बुद्ध नगर इंटर कालेज स्कूल टूनामेंट क्रिकेट मैच का आयोजन

*गौतम बुद्ध नगर इंटर कालेज स्कूल टूनामेंट क्रिकेट मैच का आयोजन*
आज दिनांक 27/10/2025 को इंटर स्कूल टूनामेंट का मैच न्यू ग्रीनलोन्स पब्लिक स्कूल ओर ए बी सी एजुकेशन के बीच खेला गया टॉस जीत कर न्यू ग्रीनलोन्स पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 215 रन 2 विकेट गवा कर बनाए जिसमें समीर ने सर्वश्रेष्ठ 106 का योगदान टीम के लिए किया ओर 3 विकेट भी लिए 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ए बी सी एजुकेशन स्कूल की टीम 8 ओवर 62 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें सर्वाधिक 17 रन आर्यन ने बनाए उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरता गया ओर न्यू ग्रीनलोन्स पब्लिक स्कूल ने 153 ने मैच जीता और मन ऑफ दा मैच समीर को दिया गया मन ऑफ दा मैच कोच विनोद सिंह प्रिंसिपल प्रतीक सिंह राघवेंद्र सिंह टूनामेंट संचालक ओर नीतीश कुमार ने दिया