गौ तस्करी के लिए बिहार प्रांत ले जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

0

गौ तस्करी के लिए बिहार प्रांत ले जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

दो गोवंश की मौके पर हुई मौत, अन्य दो गोवंश हुए गंभीर रूप से घायल!! 

 गौ रक्षा प्रकोष्ठ के मण्डल प्रभारी श्याम नारायण तिवारी उर्फ “भगवा बाबा ” बने घायल गो वंश के मसीहा !! 

भगवा बाबा ने प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल गोवंश का कराया इलाज !!* 

संत कबीर नगर* – खलीलाबाद से पश्चिम मीरगंज में नेशनल हाइवे संख्या 28 पर एक पिकप गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । हाइवे रोड पर एक पिकअप पेड़ से टकराई पड़ी थी, जो कि गौवंश पशुओं से भरी हुई थी लोगों की काफी भीड़ थी । मौके पर पुलिस मौजूद थी, लोगों द्वारा पूछने पर पता चला कि गौतस्कर देर रात्रि उक्त चारों गौवंश को छिपा कर गाड़ी में बिहार प्रांत ले जा रहे थे । गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और गाड़ी छोड़कर चालक सहित गौ तस्कर फरार हो गए । कुछ लोग गौवंश को निकाल रहे थे । कुल चार गौवंश गाड़ी में लदे हुए थे । जिनमें से दो घायल थे , उनको उतारकर लोग रोड पर छोड़ दिए । शेष बचे दो गौवंश में से एक एक्सीडेंट के वक्त ही मर चुका था । दूसरा बुरी तरह तड़प रहा था । उक्त दोनों गौवंश को गाड़ी पर से खींच कर उतारा गया । गौरक्षा प्रकोष्ठ के मण्डल प्रभारी शयाम नारायण तिवारी उर्फ भगवा बाबा ने नगर पालिका खलीलाबाद अधिकारियों को फोन कर कैटिल कैचर गाड़ी एवम जेसीबी गाड़ी मंगवाई । तथा संत कबीर नगर जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री डॉक्टर सुजीत कुमार एवम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री डाक्टर अशोक तिवारी जी को फोन कर पशु डाक्टरों की टीम बुलवा ली । पशु डाक्टरों की टीम ने जीवित बचे गौवंश का उपचार किया गया। स्थानीय पुलिस तथा लोगों की मदद से हाइवे पर आवागमन रुकवाकर नजदीक रोड किनारे की झाड़ियों में जेसीबी द्वारा गड्ढा खुदवाकर उक्त मृत गौवंश का अंतिम संस्कार करवाया गया तथा घायल बचे एकमात्र गौवंश को कैटिल कैचर वाहन द्वारा लोगों और पुलिस की सहायता से गौशाला मड़यां , खलीलाबाद भिजवाया गया । उक्त घायल गौवंश का रोज पशु डाक्टर द्वारा इलाज होगा । जब तक कि वो पूर्ण स्वस्थ न हो जाए । उक्त मामले में गौरक्षा प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय प्रवीण दुबे जी का भी सराहनीय योगदान रहा । जिनके द्वारा फोन करने पर पशु डाक्टर की टीम अविलंब उपलब्ध हो सकी । संत कबीर नगर जिले के रहने वाले गौरक्षा प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी श्याम नारायण तिवारी उर्फ भगवा बाबा के इस गोवंश की सेवा भाव को देखकर स्थानीय लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा और सराहना की है!

इस बारे में श्याम नारायण तिवारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह सदैव गौ रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं उनका जीवन गौ रक्षा के सेवा भाव के लिए सदैव समर्पित रहेगा!

वहीं प्रशासन मौके से बरामद पिकअप को कब्जे मे लेकर जांच में जुट गयी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...