गांव के दबंगो ने विधवा महिला को जान से मारने कि दी धमकी
Oplus_16908288
गांव के दबंगो ने विधवा महिला को जान से मारने कि दी धमकी !
विधवा महिला ने जिलाधिकारी से लगयी न्याय की गुहार !
रिपोर्ट – मो0 हमजा
संत कबीर नगर- आज दिनांक 1मई 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रार्थीनी उषा सिंह पत्नी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह ग्राम जियधरा थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर की निवासीनी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि प्रार्थीनी ने कहा कि अपने हिस्से के मकान में कुछ घरेलू सामान व पंपिंग सेट तख्त, कुर्सी मेज व कुछ अन्य सामान घर में रखकर अपने ही हिस्से के मकान में ताला लगा कर रखा थी । प्रार्थीनी ने कहा कि घर में नाती के मुंडन का कार्यक्रम दिनांक 14 मार्च 2025 को होना था जिस कारण घर की रंगायी पुतायी का काम चल रहा था दिनांक 17 मार्च 2025 को रात को लगभग 9:00 बजे प्रार्थीनी के गांव के ही राजनारायन उर्फ पिंगल सिंह जो कि खुद को गांव का प्रधान कहता है जो कि वह नहीं है उसके ललकारने पर उसके कुछ अन्य साथी धनेश्वर सिंह पुत्र भागीरथी सिंह धीरज पुत्र धनेश्वर, जगमोहन ,श्याम मोहन कृष्ण मोहन, पुत्रगण ,शम्भू सिंह,समीर सिंह पुत्र परशुराम , प्रिंस पुत्र शिवराम सिंह, मूलचंद गुप्ता पुत्र रकिशुन गुप्ता, अजय सिंह पुत्र अंगद सिंह आए और हम प्रार्थीनी के उक्त मकान पर जिसमें पूर्व से ही ताला लगा रहता था पर उपरोक्त सभी लोग लाठी डंडा लोहे की सरिया लेकर चढ़ आये और अजय सिंह जो कि वह बिल्डिंग मशीन लेकर हम प्रार्थीनी के मकान का ताला काट दिया और हम प्रार्थीनी के घर का सारा सामान उपरोक्त द्वारा उठा ले गए। प्रार्थीनी ने जब मना किया तो उपरोक्त लोगों द्वारा मुझे और मेरे नाती पोते को जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को व थाना बखिरा को सूचना दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रार्थीनी जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश दिया।
