*गैर जमानतीय 02 वारंटियों
*गैर जमानतीय 02 वारंटियों
अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
संत कबीर नगर- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में-
थाना धनघटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता 01. जंगबहादुर पुत्र गनेश शर्मा निवासी मुठहीखुर्द थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर, 02. सुभावती पत्नी लालचन्द्र बेलदार निवासी सोनाड़ी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री रामदरश यादव, का0 संतोष यादव, म०पीआरडी अंजनी ।
