गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
👉 थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी मेहदावल श्री केशवनाथ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलहरकला श्री नन्दू के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आज दिनांक 07.12.2024 को मु0अ0सं0 260/2024 धारा 105,351(3) बी0एन0एस0 मे वांछित सुनील कुमार यादव पुत्र राम उजागिर यादव निवासी अमरडोभा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को सुरसा चमन जोत भट्ठा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। विदित हो कि वादी श्री सुबाष यादव द्वारा थाना बेलहरकला पर दिनांक 11.11.2024 को उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध वादी के पिता को बुरी तरह से मारने पीटने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 260/2024 धारा 105,351(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया था । ईलाज के दौरान वादी के पिता की मृत्यु हो गयी । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को आज दिनांक 07.12.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
उ0नि0 श्री अनुज कुमार यादव, हे0 का0 रजीव यादव, का0 प्रवीण तिवारी ।