गड्ढे में तब्दील हुआ दुधारा गंगाचा पी0डब्लू 0डी0 मार्ग।

गड्ढे में तब्दील हुआ दुधारा गंगाचा पी0डब्लू 0डी0 मार्ग।
गड्ढा युक्त रोड पर आज भी चलने को मजबूर है ग्रामीण।
दुधारा गंगाचा पी0डब्लू 0डी0 मार्ग को बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट – के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को गड्ढे में तब्दील हुई सड़क को बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया लिखित ज्ञापन।
आपको अवगत कराते चले कि दुधारा गांव के ग्रामीणों ने गड्ढे में तब्दील हुई सड़क को बनवाने को लेकर जिलाधिकारी महोदय को एक लिखित ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने मांग किया कि इसको तत्काल बनवाया जाए यह रोड दुधारा गांव का मुख्य रास्ता है जो दुधारा थाना होते हुए कई विद्यालयों को भी जोड़ता है और इस रास्ते पर तीन गांव भी आते हैं जो दुधारा थाना से प्रारंभ होकर गंगाचा तक जाता है, अत्यंत ही जर्जर एवं टूटी-फूटी स्थिति में है। यह मार्ग दुधारा प्राइमरी विद्यालय और दुधारा थाना से होकर गुजरता है।
जिससे हजारों की संख्या में ग्रामीण प्रतिदिन इस मार्ग का उपयोग करते हैं।
इस मार्ग की स्थिति विशेषकर वर्षा ऋतु में और भी खराब हो जाती है -जगह-जगह कीचड़, गड्ढे और जलभराव के कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों, मरीजों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार एम्बुलेंस और पुलिस वाहन का आना-जाना भी बाधित होता है।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस मार्ग का निरीक्षण कराकर शीघ्र ही पक्की सड़क के रूप में निर्माण की स्वीकृति प्रदान करें, ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके। ज्ञापन देते समय मु0 सलमान, नसीर अहमद, अब्दुल कादिर,जमील, असद खान, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।