गायत्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज की कीर्ति को मिला 81.16 प्रतिशत अंक

गायत्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज की कीर्ति को मिला 81.16 प्रतिशत अंक
हाई स्कूल में 94.75 प्रतिशत रहा विद्यालय का रिजल्ट
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
इंटरमीडिएट प्रथम स्थान
हाई स्कूल प्रथम स्थान
रिसिया-बहराइच। कस्बे मे शुक्रवार को छात्रो मे बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। एक ओर दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट आते ही छात्रो ने एक दूसरे मिठाई खिलाई व माता पिता व गुरूजनो का आशिर्वाद भी लिया।
रिसिया के गायत्री विद्यापीठ इंटर कालेज मे यूपी बोर्ड रिजल्ट में कक्षा 10 में कीर्ति मौर्य 81.16 प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही जसवंत प्रसाद 78.5 द्वितीय, अनन्त श्रीवास्तव 68.7 तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 12 में पायल कश्यप 69.4 प्रथम, मुमताज 61.8 द्वितीय, गुलशन 56 तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र- छात्रा ने इंटर कॉलेज पहुंच कर अपने प्रधानाचार्य रीति श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षकों का सम्मान कर सबका आशीर्वाद प्राप्त किया।