गायत्री पीजी कालेज के छात्रों को वितरित किया गया टेबलेट
गायत्री पीजी कालेज के छात्रों को वितरित किया गया टेबलेट
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच। रिसिया के गायत्री पीजी कालेज मे एम काम के दस छात्रो को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजिटल युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरित किया गया। इस दौरान कालेज के शिक्षकों ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिसिया के गायत्री पीजी कालेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक डा. विश्वनाथ श्रीवास्तव ने एम काम सेकेंड के नौ व एम काम सेकेंड वर्ष राजनीतिक शस्त्र के एक छात्र को सरकार द्वारा चलाई जा रही डिजिटल युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टेबलेट का वितरण किया गया। इस दौरान छात्रो को संबोधित करके हुए प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने कहा की सरकार की यह योजना छात्रो के पढ़ाई को उच्च स्तर पर ले जायेगी और शैक्षिक योग्यता मे मदद करेगी। विद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिव्य दर्शन तिवारी ने कहा की सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना ने छात्रो के लिये मील का पत्थर साबित हो रहा है। भविष्य मे छात्रों को पढ़ाई मे मदद मिलेगी और शिक्षा की गतिविधियों के लिये उनकी सहायता करेगी। उन्होने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रो. सुभाष चंद्र, डा. मुरारी लाल श्रीवास्तव, प्रो. आशुतोष त्रिपाठी, रीति मुरारी श्रीवास्तव, डा. दयाराम यादव, मुकेश श्रीवास्तव सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
