फंदे से लटकता मिला बुजुर्ग महिला का शव

फंदे से लटकता मिला बुजुर्ग महिला का शव
बस्ती-
बस्ती जिले के परस रामपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक 85 वर्षीय महिला का शव घर में साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया। इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं चल ऱही हैं। क्योंकि बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी उर्फ कजरौटा के कोई संतान नहीं था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि फांसी पर स्वयं लटकी थी या फिर मारकर लटकाई गई थी। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।