एस.एस. एजुकेशन एकेडमी स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन हुआ संपन्न

एस.एस. एजुकेशन एकेडमी स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन हुआ संपन्न
सैकड़ो की संख्या में अभिभावकों और बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
बच्चों को शिक्षा, संस्कार एवं अनुशासन देना अध्यापक का पहली प्राथमिकता है —प्रबंधक-धनराज यादव
गोरखपुर- जगत बेला जगत बेला(अंडरपास) स्थित एस.एस. एजुकेशन एकेडमी स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और बच्चे उपस्थित हुए और अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के बारे में चर्चा की।
विद्यालय के प्रबंधक श्री धनराज यादव जी ने बताया कि बच्चों की शिक्षा, संस्कार और अनुशासन देना विद्यालय की प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।
मीटिंग के दौरान अभिभावकों ने अपने बच्चों की समस्याओं को शिक्षकों के सामने रखा और उनके शैक्षणिक विकास के बारे में चर्चा की। शिक्षकों ने अभिभावकों को फर्स्ट यूनिट टेस्ट परीक्षा में प्राप्त अंक तालिका प्रस्तुत की और उनके बच्चों की प्रगति के बारे में अवगत कराया।
मीटिंग का आयोजन लगभग सुबह 8:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक चला। इस दौरान प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों जिसमें उपस्थित उप. प्रधानाचार्य श्री धीरेंद्र जी,अतुल यादव, सुमन गुप्ता, सुनील कुमार, इंद्रेश सर, मनीषा, रीता देवी, सुल्तान आलम एवं विद्यालय के सभी टीचर्स एवं स्टाफ के सहयोग से मीटिंग को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।
विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षकों ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने मीटिंग में उपस्थित होकर अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के बारे में चर्चा की।