एकमुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत भादी खुर्द में लगा विद्युत कैम्प

एकमुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत भादी खुर्द में लगा विद्युत कैम्प !!
लगभग दो लाख रूपये विद्युत बिल के रूप में जमा हुई रकम !!
बस्ती- विद्युत सब-स्टेशन गॉऊखोर के भादी खुर्द में एकमुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के माध्यम से घरेलू एवं निजी विद्युत उपभोक्ता ने कैम्प में पहुँच कर सरकारी छूट का लाभ लिया गया। भादी खुर्द गॉव के विद्युत उपभोक्ताओं ने करीब 1 लाख 90 हजार रूपये का विल जमा किया गया हैं। एसडीओ सुनील कुमार यादव एवं जेई राम जगत ने बताया कि कैम्प में 52 विद्युत विल बकाए उपभोक्ताओं द्वारा अपने बकाए विद्युत विल को जमा न करने के कारण विद्युत विच्छेदन किया गया हैं। 27 उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ लेते हुए एक लाख 90 हजार रुपये की रकम राजस्व के रूप में जमा किया गया हैं। वहीं 4 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाएं गये हैं।
जेई राम जगत ने बताया कि जिन भी उपभोक्ताओं के विल में कोई भी गड़बड़ी हैं, वे कभी भी विद्युत सब स्टेशन गाऊंखोर आकर अपने विल का सुधार करवा सकते हैं।
कैम्प में नीरज पाण्डेय, सुनील कुमार गौतम, जगदीश प्रसाद चौधरी, पंकज मिश्रा, गौरी शंकर पाण्डेय, शोहित Catch, रामप्रकाश चौधरी, पल्टूराम, राजेन्द्र, इन्द्रभूषण त्रिपाठी, का विशेष सहयोग रहा है।