एक राष्ट्र-एक चुनाव, प्रबुद्ध महा सम्मेलन का भा०ज०पा० ने किया आयोजन।

एक राष्ट्र-एक चुनाव, प्रबुद्ध महा सम्मेलन का भा०ज०पा० ने किया आयोजन।
संत कबीर नगर।आज दिनांक:-25 अप्रैल 2025 को भा०ज०पा० जिलाध्यक्षा नीतू सिंह के नेतृत्व में एक राष्ट्र -एक चुनाव , प्रबुद्ध महासम्मेलन का आयोजन खलीलाबाद के बंधन मैरिज हॉल में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ,विशिष्ट अतिथि अजय सिंह गौतम, और सेतभान राय ,विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी ,विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ,सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, सतपाल पाल, जज्जी ,मुरलीधर जायसवाल, समेत जिले के मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,ग्राम सभा से लेकर जिले तक के भाजपा कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौजूद रहे। एक राष्ट्र -एक चुनाव, पर सभी वक्ताओं समेत प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक राष्ट्र -एक चुनाव, के विधेयक लाने से देश का और आम जनमानस का भला होगा लोगों का समय और देश का पैसा बचेगा जो आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा ,और वह खुशहाल रहेगा तो देश उस बुलंदियों को छूने का काम करेगा, जो आज तक उससे अछूता रहा। और प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सब इस अभियान को गांव -गांव, एक -एक, व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। और जागरूक करेंगे और हम सवा सौ करोड़ देश – वासी इस बिल,- एक राष्ट्र -एक चुनाव का समर्थन करते है