एक माह में चौकी का भवन एवम अधिकारी का आवास बनकर होगा तैय्यार : करुणाकर पाण्डेय

एक माह में चौकी का भवन एवम अधिकारी का आवास बनकर होगा तैय्यार : करुणाकर पाण्डेय
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
थाना रिसिया के कटिलिया चौराहे पर बहु प्रतीक्षित पुलिस चौकी का भूमि पूजन प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कराया गया है।,और जल्द ही एक माह के अंदर चौकी का भवन और पुलिस अधिकारी का आवास बनकर तैयार हो जाएगा।
थाना रिसिया से करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित कटिलिया चौराहा काफी संवेदन शील है, और जनपद श्रावस्ती के थाना गिरंट की सीमा पर स्थित है ,इसके इर्द गिर्द गांवो में मुंबई और गुजरात के साथ सऊदी तथा दुबई में नौकरी करने वालो की बहुतायत संख्या में लोग निवास करते है , इस लिए इस चौराहे पर बहुत दिनो से चौकी के लिए प्रयास हो रहे थे, अब लोगो की मंशा पूरी हुई। भूमि पूजन में बिहारी सिंह चौकी प्रभारी रिसिया,कन्हैया दीक्षित चौकी प्रभारी रिसिया मोड़,गुरुसेन सिंह चौकी प्रभारी कटिलिया चौराहा भी शामिल थे।
प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया है कि क्षेत्र की सुरुक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए करीब एक माह के भीतर चौकी का भवन और अधिकारी का आवास बनकर तैयार हो जाएगा, फिलहाल अभी पेट्रोलिंग के जरिए सुरक्षा व्यवस्था संपन्न कराई जा रही है ।