एक ही रात को सियार ने महिला सहित दो को नोंच कर किया घायल

एक ही रात को सियार ने महिला सहित दो को नोंच कर किया घायल
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया थाने के कटिलिया गांव में बुधवार रात सियार ने हमला कर एक महिला संग दो को घायल कर दिया। घायल अधेड़ का रिसिया सीएचसी, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को कटिलिया स्थित एक निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया गया है।
रिसिया थाने का कटिलिया गांव में बुधवार रात लगभग नौ बजे कटिलिया चौराहा निवासी मुबारक अली (45) पुत्र हियात अली शौच कर खेत की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान सियार ने उन पर हमला कर पैर की जांघ में काट खाया। खदेड़े जाने पर सियार भाग लिया। आनन फानन में परिजनों ने घायल मुबारक को रिसिया सीएचसी पहुंचाया। सियार ने दूसरा हमला घर के दरवाजे पर निकली कटिलिया निवासनी जालमा (32) पत्नी अशगर अली पर हमला कर उनके माथे पर काट खाया। दर्द से चीखी जालमा ने सियार को धक्का दिया तो वह फिर हमलावर हुआ। इसी दौरान लोग लाठी डंडे लेकर दौड़े। घेराबंदी किए जाने पर सियार चकमा देकर निकल गया। आनन फानन में वाहन पर लादकर गंभीर रूप से घायल महिला को एक निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया गया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। और रिसिया क्षेत्र के ही गौंदौरा निवासी भगवान दीन (50) पुत्र पुत्तू के दोनों पैरों पर नोचा किसी तरह जान बचा कर घर वापस पहुंचा ग्रामीणों ने इलाज के लिए रिसिया सी एच सी पहुंचे हालात ठीक न होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया ।