एक ही गांव के तीन घरों में चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोहों का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

एक ही गांव के तीन घरों में चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोहों का पुलिस ने किया पर्दाफाश।
चोरी के 2 लाख 39 हजार नकद ,3 लाख के सोने चांदी के आभूषण बरामद।
पकड़े गये चोरों के पास से एक अदद 12 बोर देशी तमंचा तथा एक अदद 32 बोर रिवॉल्वर पुलिस ने किया बरामद।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को धनघटा थाना अंतर्गत बीते दिनों एक ही एक ही गांव में एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी की घटना घटित करने वाले अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आपको बताते चले किं दिनांक 24-25 जून की रात्रि को सिरसी खास गाँव एक रात में चोरो ने तीन घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित दयानरायन राय पुत्र राम सुरेश राय निवासी सिरसी खास द्वारा चोरी की घटना के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। धनघटा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर गहनता से जांच शुरू कर दिया गया आज दिनांक 14 जुलाई 2025 कों एस0 ओ0 जी0 टीम के मुखबिरो के सूचना के आधार पर पुलिस तथा एस0 ओ0 जी0 टीम ने सखी पुल से पहले चौराहे के पास से उसे समय गिरफ्तार किया जब 6 अभियुक्तों द्वारा जनपद में अन्य घटना घटित करने की योजना बना रहे थे। पुलिस प्रशासन ने जब उनकी तलाशी लिया तो तलाशी के दौरान 2 लाख 39हजार रुपए नकद व सोने चांदी का आभूषण एवं एक आदत देसी तमंचा 12 बोर तथा एक आदत रिवाल्वर 32 बोर बरामद किया गया।
14 जुलाई 2025 को खलीलाबाद पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा धनघटा थानातर्गत एक गांव में एक ही रात में तीन ही घरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गढ़ का विवरण इस प्रकार से है
(1) साधु उर्फ मोहम्मद अजीज पुत्र रुआब अली निवासी ग्राम सेमरी गणेशपुर थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर।
(2) बुलट उर्फ राम आसरे पुत्र सीताराम निवासी ग्राम कुदरा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर।
(3) अरमान अली पुत्र संजय दमन निवासी ग्राम अहिरौली दुबौली ओला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार।
(4) जुमराती पुत्र बासीर निवासी ग्राम नकौड़ी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर।
(5)मुख्तार नट पुत्र वकील नट निवासी ग्राम मैंली थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर।
(6)परवेज आलम पुत्र समसुल हुदा शाह निवासी ग्राम अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार।
इन चोरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर धारा 313, 317(2), 112 BNS की बढ़ोतरी करते हुए मु0अ0स0 348 /2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा आरक्षित संख्या 349 /2025 की धारा 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।
“गिरफ्तार करने वाले अधिकारी कर्मचारीगणः
1 प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र, उ०नि० श्री अनिल कुमार यादव, हे०का० आनन्द दुबे, हे०का मनोज प्रसाद, है०का राणा प्रताप यादव, का० विनय सिंह, काठ सत्यम सिंह. का० सोनू कुमार थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर।
2. थानाध्यक्ष महुली श्री रजनीश राय, उ०नि० रामपाल तिवारी, हे०का० शम्स तबरेज का० अरविन्द यादव का अभिषेक सिंह, का० सुनील सिंह थाना महुली जनपद संतकबीरनगर।
3. हे०का० बृजकिशोर गुप्ता. का० सर्वेश मिश्रा का दीपक सिंह. का० बीर बहादुर यादव का शुभम कुमार का विवेक मिश्रा, काठ अरुण कुमार हलवाई एसओजी जनपद संतकबीरनगर।
4. हैएका रामललित प्रसाद, का० पीयूष कुमार गुप्ता सर्विलांस टीम संतकबीरनगर।