ई रिक्शा चालक चार दिन से लापता।

ई रिक्शा चालक चार दिन से लापता।
👉 परिवार जनों ने जताई हत्या की आशंका
👉 युवक की तलाश में जुटी प्रशासन ।
ब्युरो रिपोर्ट कैलाश पति मौर्य संत कबीर नगर – चार दिन पूर्व दिनांक 15 फरवरी 2025 को फरियादी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आकर एसपी को लिखित ज्ञापन दिया पीड़ित ने अपने तहरीर में लिखा की 10 फरवरी 2025 को पीड़ित का पुत्र अमन इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा द्वारा एक मुकदमे की पैरवी के लिए अपनी मां को लेकर खलीलाबाद न्यायालय गया था मुकदमे के विपक्षी भी न्यायालय गए थे जिसे कुछ दिन पूर्व अमन से झगड़ा भी हुआ था जिसमें विपक्षी ने हम प्रार्थी व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया गया था मुकदमे की पैरवी के बाद हम प्रार्थी का लड़का अमन अपनी मां को तितौवा चौराहे पर ऑटो पर बैठा कर घर भेज दिया और खुद ही ई रिक्शा चलाने खलीलाबाद लौट गया देर रात इंतजार के बाद भी वह घर नहीं आया। अमन के परिवार वालों ने तत्काल तलाश का हर संभव प्रयास किया अगली सुबह 11 फरवरी 2025 को सुबह लगभग 8:00 बजे ई रिक्शा के मालिक द्वारा फोन कर सूचना दिया गया। की गाड़ी घोरही व मैन्सिर के बीच अशोक कुमार के मकान में खड़ी है। जब हम प्रार्थी एवं गांव के अन्य लोग वहां पहुंचे तो देखा की रिक्शे में खून हैंडब्रेक के साइड में लगा था और उसके उखड़े हुए बाल बिखरे थे तथा ईट मौजूद था और हमारे लड़के का आधार कार्ड व बैंक पासबुक जो ऑटो रिक्शा में था माहुली पुलिस द्वारा हमको दिया गया इससे प्रतीत होता है कि हम प्रार्थी के लड़के को ऑटो में ही मारा गया है और कही छुपा दिया गया है अतः ऐसी स्थिति में हम प्रार्थी के लड़के का पता लगाकर कृत करने वाले के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई किया जाए जो कि न्याय संगत है।