दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , गया जेल

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , गया जेल
बखिरा , संत कबीर नगर । अवयस्क किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया । आरोपी राम अजोरे पर वादिनी की अवयस्क पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है ।
थानाध्यक्ष लाल बिहारी निषाद ने बताया कि प्रकरण में पीड़िता की मां ने अभियोग पंजीकृत कराया है । वादिनी ने दिनांक 16 जनवरी 2025 को प्रार्थना पत्र दिया था । उसका आरोप था कि दिनांक 11 जनवरी को घर से उसकी अवयस्क पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है । मामले में अपहरण का अभियोग पंजीकृत करके छानबीन कर रही थी । विवेचना के दौरान दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया । पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा की बढ़ोत्तरी किया । आरोपी राम अजोरे पुत्र जित्तू उर्फ जितई को उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह ने नन्दौर चौराहे के निकट से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया ।