दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
– पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
मगहर।खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर चौराहे पर तीन सप्ताह सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार देर शाम उसकी मृत्यु हो गई। युवक के मृत्यु की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी वीरेंद्र उर्फ नागे साहनी पुत्र गिरीश चन्द्र उर्फ सोखा साहनी का 14 सितंबर को हाईवे पर दुर्गा मंदिर चौराहे पर गोरखपुर से खलीलाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया था। जिससे वह गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।उसके बाद घटना में शामिल कार चालक ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।मृतक युवक के पिता गिरीश चन्द्र साहनी ने कोतवाली पुलिस को कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया।
