मासूम बेटे को छत से नही फेंक पाया तो कुंडी से लटक कर दे दी जान

मासूम बेटे को छत से नही फेंक पाया तो कुंडी से लटक कर दे दी जान
धनघटा क्षेत्र के डुहिया कला में हुई घटना
पत्नी से झगड़ा होने के बाद बच्चे को छत से नहीं फेक पाया तो दे दिया जान
धनघटा – संतकबीर नगर ।
क्षेत्र के डुहिया कला गांव निवासी 28 वर्षीय युवक पत्नी से झगड़ा के दौरान तीन वर्षीय बच्चे को छत से नीचे फेंकने का प्रयास किया। लोगों ने उसके प्रयास को असफल किया तो वह रात में छत की कुंडी से लटक कर जान दे दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
परिजनों का कहना है कि आनंद कुमार यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव 28 वर्ष हमेशा शराब के नशे में धुत रहता था। जिसके कारण पत्नी से हमेशा विवाद हुआ करता था। एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी माधुरी नाराज होकर गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिडरी गांव अपनी मायके चली गई। बुधवार की सुबह आनंद अपनी ससुराल पहुंचा और शाम तक पत्नी व बच्चे को साथ लेकर घर चला आया। रात में करीब 8:00 बजे आनंद और उसकी पत्नी माधुरी के बीच फिर किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिससे नाराज होकर वह पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। कुछ देर बाद परिवार के और लोग पहुंचे और बीच बचाव किए। इसके बाद भी आनंद का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो 3 वर्षीय बेटे शुभम को छत के नीचे फेंकने की कोशिश करने लगा। लोग जब बच्चे को उसके हाथ छीन लिए तो वह से नीचे उतर गयाऔर कमरे जाकर भीतर से फाटक बंद कर लिया। रात में बारिश शुरू होने के बाद जब परिवार के लोग फाटक खोलने के लिए आवाज लगाने लगे तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी अंदर कोई हलचल सुनाई नहीं पड़ी तो लोग अनहोनी के शक में फाटक तोड़कर अंदर घुसे। जहां आनंद अपने गले में दुपट्टा डालकर छत की कुंडी से लटका हुआ था। उसे नीचे उतर कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार ले जाया गया जहां डॉक्टर ने युवज को मृत घोषित कर दिया। रात में करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसओ रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि आनंद के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आजाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।