दो सप्ताह से अंधेरे में रहने को विवश हैं नगर पंचायत सहजनवां

दो सप्ताह से अंधेरे में रहने को विवश हैं नगर पंचायत सहजनवां
महज 10 घंटे ही मिल पा रही है बिजली
गोरखपुर – सहजनवा।
नगर पंचायत सहजनवा जहां लोगों की विद्युत आपूर्ति के लिए प्रति वर्ष नए ट्रांसफार्मर और नए केबल बदले जाते है लेकिन यह लगता है कि यह केवल दिखाने के लिए होता है सब कुछ सही होने के बाद भी ओवर लोड के कारण फ्यूज लगते ही उड़ जा रहे है। इस उमस भरी गर्मी में बूढ़े, बच्चों और बीमार लोगों को परेशानी हो रही है। विद्युत उपकरण बेकार पड़े हुए हैं। नगर पंचायत निवासी नवीन गुप्ता,अमित पाण्डेय,वीरेंद्र यादव, शशिकांत,पिंटू सिंह,सूरज सिंह,पवन सिंह,रामनाथ यादव,मुन्नीलाल यादव सहित अनेकों उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया कि एक महीने से हम नगरवासी बदहाल बिजली व्यवस्था में जी रहें हैं। पानी की टंकियां सूख जा रही है।इनवर्टर बैठ जा रहे है। वह भी लो वोल्टेज के कारण पंखा और मोटर नहीं चल पा रहा है। पूरी रात और दोपहर में लोग गर्मी में तड़प रहें हैं तथा क्षमता वृद्धि का इन्तजार कर रहें हैं। लेकिन विभाग ओवरलोड की समस्याओं से अनजान हैं या जानबूझकर समस्या का समाधान नहीं करना चाहती।जबकि शासन द्वारा ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करने का आदेश दिया था। जिसके तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ायी गयी थी। लेकिन अभी भी उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर क्षमता वृद्धि नहीं की गयी तो हम उपभोक्ता विद्युत स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
इस सम्बन्ध में अपरअभियंता सतेंद्र कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह फोन नहीं रिसीव किए मैसेज किया कि मैं अभी मीटिंग में व्यस्त हूं।