दो दिवसीय निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव के प्रतिभागी सम्मानित

*दो दिवसीय निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव के प्रतिभागी सम्मानित*
*रविवार की देर रात हुआ समापन*
*संतकबीर नगर- मगहर*सद्गुरु कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा परिसर में संत कबीर अकादमी के प्रेक्षागृह में दूसरे दिन अंतिम दिन रविवार की शाम संत कबीर अकादमी व संस्कृति विभाग संयुक्त तत्वावधान में निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी रहे और संचालन स्वीटी सिंह ने किया।
निर्गुण त्रिधारा उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि पूज्य योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश उत्तरोत्तर विकास की ओर बढ़ रहा है। कबीर अकादमी का शानदार प्रेक्षागृह जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रचार प्रसार न होने से लोग कार्यक्रम से नहीं जुड़ पा रहे है। जब तक इसका प्रचार प्रसार व्यवस्थित ढंग से किया जाएगा। कार्यक्रम का होना सार्थक साबित नहीं होगा। प्रेक्षागृह में कार्यक्रम को देखने और सुनने वाले ही नहीं रहेंगे तो कलाकार भी निराश होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता, भाव नृत्य प्रस्तुत किया। रितिका कान्दू को भाव नृत्य के लिए पुरस्कृत किया गया। वाराणसी से आये विमल बावरा एण्ड पार्टी ने कबीर के निर्गुण भजन “झीनी झीनी रे झीनी चदरिया” सहारनपुर से आई रंजना नेब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के कलाकारों ने कबीर के निर्गुण भजन पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। लखनऊ के श्रीकांत श्रीवास्तव ने कबीर के निर्गुण भजन “दाग कहां से लागल”,”जनम तोरा बीत गयो” गा कर प्रेक्षागृह को कबीरमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विधायक अंकुर राज तिवारी एवं कबीर अकादमी के निदेशक अतुल द्विवेदी ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके महंत विचार, डा. हरिशरण शास्त्री, केशवदास, राजेश दास, वैद्य राम शरन दास, अरविंद दास शास्त्री, रोहित दास, ओम प्रकाश निर्भीक, अतुल सिंह, सुजीत गुप्ता, गौरव निषाद, दीपक कन्नौजिया, कल्पनाथ दास आदि लोग मौजूद रहे।