दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
गायत्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज रिसिया में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता समापन हुई। कॉलेज के प्रबंधक कृष्ण लाल श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है और खेलों में भी धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है। एक अच्छा खिलाड़ी खेल में आई हुई कठिनाईयों से उभरकर जीत का वरण करता है और ऐसे ही जीवन में खेलों जैसी जीवटता रखने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी ने विजय छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल के अभ्यास से मनुष्य का चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। क्रीडा प्रभारी शिक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरे दिन कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, 100 मी, 200 मी दौड़, कबड्डी एवं खो-खो का कार्यक्रम संपन्न कराया जिसमें उत्कृष्ट बालक वर्ग में आशीष यादव एवं बालिका वर्ग में आसमा ने अपना प्रतिभावान प्रदर्शन किया।कॉलेज की प्रधानाचार्या रीति श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद देते हुए छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ मुरारी लाल श्रीवास्तव, डॉ मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, आनंद कुमार श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, नंदन श्रीवास्तव,सरिता मौर्य, विजय कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।