डॉ. अनुज सरकारी फिर विवादों में, मरीज से अभद्रता का वीडियो वायरल

डॉ. अनुज सरकारी फिर विवादों में, मरीज से अभद्रता का वीडियो वायरल
20 हजार की दवा लिखी, फायदा न होने पर लौटाने पर विवाद
गोरखपुर। शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ. अनुज सरकारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मरीज ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने दो महीने की दवा लगभग 20 हजार रुपये की लिख दी।जब दवा का असर नहीं हुआ तो मरीज ने एक माह की बची हुई दवा वापस करने की कोशिश की।दवा काउंटर पर मौजूद स्टाफ ने कहा कि “डॉक्टर से लिखवाकर लाओ, तभी दवा वापस होगी।”लेकिन मरीज का दावा है कि जब वह डॉक्टर से मिला तो उन्होंने बत्तमीजी की, अपमानित किया और भगा दिया।यह कोई पहला विवाद नहीं है। 2 अक्तूबर 2024 को पुलिस विभाग के सिपाही पंकज कुमार अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे।अगले दिन 3 अक्तूबर को जब उन्होंने डॉक्टर से सवाल किया तो विवाद बढ़ा और आरोप है कि डॉक्टर और उनके गुर्गों ने सिपाही को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।घटना के बाद सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।मरीजों और अधिवक्ताओं का कहना है कि डॉक्टर, जिन्हें समाज में भगवान का रूप माना जाता है,उनका यह व्यवहार बेहद शर्मनाक है। पहले भी अधिवक्ताओं ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की थी,लेकिन रसूख और दबदबे के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर ऐसे डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो मरीज हमेशा शोषण और भय के शिकार बने रहेंगे।पीड़ितों ने मांग की है कि डॉ. अनुज सरकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।अगर डॉक्टर ही मरीजों का दर्द न समझें और उन्हें सम्मान न दें तो फिर समाज किस पर भरोसा करेगा
इस घटना से जुड़ा वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है और लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।