डी.एम. की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

0

Oplus_16908288

 डी.एम. की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न !

ब्यूरो रिपोर्ट -दिलशाद अहमद

बहराइच 17 अप्रैल।  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों के परिवहन में लगे वाहनों पर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। डीएम ने कहा कि स्कूली बच्चों के वाहनों के साथ-साथ सभी प्रकार के वाहनों विशेष कर थ्री व्हीलर पर क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने वाले वाहनों, ओवर लोड ट्रकों, ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों व बाइकर्स के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि एन एच-27 के साथ-साथ दूसरे सभी प्रमुख मार्गों के ब्लैक स्पाट व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिन्हांकन वहां पर सोलर लाईटें, रोड के दोनों ओर पटरी का चौड़ीकरण, साइनेज बोर्ड व सुदृढ़ीकरण के साथ ही सड़क की दोनों पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही भी की जाये। डीएम ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं में बेशकीमती इंसानी मौतों में कमी लाये जाने हेतु प्रतिदिन प्रभावी ढंग से प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन की प्रगति से भी अवगत करायें। अज्ञात वाहनों द्वारा हिट एण्ड रन से सम्बन्धित मामलों में मृतक के हिताधिकारियों को समय से सहायता न मिल पाने पर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी नाराज़गी जताते हुए यथा स्थिति से शासन को अवगत कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इस स्थिति में सुधार न होने पर एआरटीओ प्रवर्तन व प्रशासन को जिले से हटाये जाने के लिए शासन को संस्तुति पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिले में नो-हेल्मेट नो-पेट्रोल के नियम को कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जाय। सम्बन्धित अधिकारी रैण्डमली निरीक्षण कर अनुपालन न करने वाले पेट्रोल पम्पों के विरूद्ध कार्यवाही करें।डी.एम. ने कहा कि रोड के किनारे जमीन पर दुकान लगाने वालों को दूसरे उपयुक्त स्थानों पर शिफ्ट किया जाय और सर्वाधिक अतिक्रमण वाले स्थानों पर भोर से ही पुलिस को तैनात कर दें ताकि लोग सड़क पर दुकानें न लगा सकें। डी.एम. ने निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शों का सत्यापन तथा ई-रिक्शों के संचालन हेतु मार्गों का निर्धारण करें ताकि सड़कों पर अनावश्यक जाम न लगने पाये। डी.एम. मोनिका रानी ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी शासन की मंशानुरूप् सड़क हादसों में 50 प्रतिशत की कमी लाये जाने हेतु फुलप्रूफ कार्ययोजना तैयार कर उसे धरातल पर क्रियान्वित भी कराएं। बैठक का संचालन जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव/अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, ए.आर.टी.ओ. प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, ई.ओ. प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...