डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैंकों की सलाहकार समिति की बैठक !

0

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैंकों की सलाहकार समिति की बैठक !

रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 22 जुलाई।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी)/जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) मार्च की त्रैमास बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने सीडी रेशियो, वार्षिक ऋण योजना, बैंक संबंधित विषयों पर गहनता पूर्वक चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एमवाईएसवाई, एक जनपद एक उत्पाद योजना, एसएचजी, सीसीएल व केसीसी फिशरीज एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत लंबित पत्रावलियों को शीघ्रता पूर्वक निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। सभी सहकारी योजनाओं को रिजेक्ट करने पर अध्यक्ष महोदया ने विशेष टिप्पणी की। उन्होंने निर्देश दिए कि रिजेक्ट आवेदनो की समीक्षा कर पुनः आवेदन कराए। सभी बैंकों को आभा जनजातीय ग्रामों में वित्तीय सुविधाएं प्रदान करने पर बल दिया एवं सभी बैंकों से वित्तीय समावेशन योजनाओं की प्रगति की जानकारी मांगी गई।
उन्होनें बैकों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिहींपुरवा के थारू बहुल्य क्षेत्र में एक भी बैक शाखा नहीं होने के कारण वहां पर एक बैंक अथवा एक एटीएम स्थापित कराये जाने के लिए एलडीएम को निर्देश दिया। डीएम सभी बैकों के समन्वयक को निर्देश दिया कि आप सभी अपना-अपना सीडी रेसियों बढ़ाये। बहराइच जनपद आकाक्षांत्मक जनपद है गर्वमेन्ट की स्कीम का लाभ सभी को मिले ऐसा प्रयास बैकों के माध्यम से होना चाहिए। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अन्तर्गत युवाओं को लोन देने की प्रगति कम है इसको बढ़ाया जाय। एनआरएलएम योजनान्तर्गत लखपति दीदी की प्रगति शून्य होने पर डीएम ने सभी बैकों के अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाये जाने के सख्त निर्देश दिये।
इसी प्रकार डीएम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, पशुपलान, मत्स्य पालन एवं किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति पर असंतोष व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि इससे संबंधित पात्र व्यक्ति समाज के निचले वर्ग के लोग है इसलिए सभी विभाग व बैंक समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनपद के लिए आवंटित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराएं ताकि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों एवं परिवारों आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। डीएम ने कहा कि यह सभी योजनाएं मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के आर्थिक विकास एवं देशवासियों के सुरक्षा कवच को ध्यान में रख कर बनाई गयी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं बैंक प्राथमिकता के साथ निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, भारतीय रिजर्व बैंक से सहायक महाप्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबंधक, एनआरएलएम, कृषि विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, मत्स्य अधिकारी, एफएलसी, आरएसईटीआई निदेशक, बीएमएम एवं बैंक के जिला समन्वयकों सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...