DM एवं SP ने शहर में पैदल गश्त कर आम जन मानस को कराया सुरक्षा का अहसास !
DM एवं SP ने शहर में पैदल गश्त कर आम जन मानस को कराया सुरक्षा का अहसास !

संत कबीर नगर – चल रहे हैं शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मय फ़ोर्स खलीलाबाद कस्बा/ शहर में पैदल गश्त कर आम जन मानस कों सुरक्षा का अहसास कराया!
शारदीय नवरात्रि के पावन पर पर जगह-जगह सजे हुए पंडालों में स्थापित माता जी की प्रतिमाओं को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है वहीं अराजक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटने के लिए प्रशासन हर तरह से अलर्ट दिख रही है जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात हैं किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन हर तरीके से अपने आप को मुशतैद कर दिया है इसी क्रम में आज डीएम और पुलिस अधीक्षक ने शहर के मुख्य स्थानो पर पैदल गश्त करते नजर आये!
