D.J. पर डांस करते समय गिरा युवक, हुई मौत

D.J. पर डांस करते समय गिरा युवक, हुई मौत
शादी की खुशियां बदली मातम में।
चचेरे भाई के शादी में डीजे पर डांस कर रहा था युवक ।
कुशीनगर– हाटा कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पोखरभिंडा में चचेरे भाई की शादी में डीजे पर नाचते समय एक युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिससे वह डीजे से नीचे गिर गया, अचेत हो गया । अचेतावस्था में परिजनों द्वारा युवक को एम्स गोरखपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हे के साथ दो, चार रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी की रस्में पूरीं की गईं।पोखरभिंडा गांव के प्रेम तिवारी की तीन पुत्रियां व एक पुत्र अखिलेश मणि उर्फ पंचू थे। पट्टीदारी के चचेरे भाई चंचल मणि की शुक्रवार को शादी थी।शाम को पांच बजे धूमधाम से बरात निकली। परछावन के समय डीजे पर डांस करते समय हुआ यह घटना ।