दिब्यांग बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का विशेष प्रयास।
दिब्यांग बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का विशेष प्रयास।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव


रिसिया के ब्लाक परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन के कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर द्वारा टी एल एम पर स्टाल लगाकर बेसिक शिक्षा में दिव्यांग बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया गया हैं
कार्यक्रम के समापन के दिन मंच का संचालन बाकें लाल ने किया है। दिब्यांग बच्चो की शिक्षा के लिए विभिन्न स्टाल टी एल एम की लगाकर सर्वाधिक उपयोग में शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में उग्रसेन गंगासागर ने बताया है।जिसमे यह भी उल्लेख किया गया। किसामान्य बच्चो की अपेक्षा दिब्यांग बच्चो में अधिक प्रतिभा है।इसके अलावा यूपी एस बलदान पुरवा के बच्चो के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है।जिनमे बेसिक शिक्षा विभाग की शिप्रा, सबा,मंशा, शीबा,दीपांजलि, राखी,शिखा,जावेद,अंकिता, आकांक्षा दुबे,फरदीन प्रमोद का योगदान रहा।
इस अवसर पर सुरेश कुमार गौतम खंड विकास अधिकारी,
जय प्रकाश,श्रवण मित्तल,जनार्दन विश्वकर्मा, बांके लाल ,पप्पू वर्मा,प्रेम वर्मा,हेमंत वर्मा ,रमाशंकर सिंह सहित मौजूद रहे।
