धुमधाम से मनाई गई भारत रत्न डा. अम्बेडकर की जयंती, निकाली शोभा यात्रा
धुमधाम से मनाई गई भारत रत्न डा. अम्बेडकर की जयंती, निकाली शोभा यात्रा

संतकबीर नगर-मगहर-भारत के संविधान निर्माण समिति के सदस्य, भारत रत्न बाबा साहब डा.भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को बड़े धूम धाम से मनाई गई। इस मौके डा. अंबेडकर मिशन व अन्य समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से गुजरी जहां नगर के नागरिकों द्वारा जगह- जगह स्वागत किया।
नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला काजीपुर (जोकहिया रेहरवा) में स्थित बौद्ध विहार से बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर सोमवार को एकत्र हुए। जहां से अंबेडकर और बुद्ध की चित्र को रथ पर सजाने के साथ एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व अम्बेडकर मिशन समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद भारती ने किया। जुलूस काजीपुर जोकहिया के बौद्ध विहार से निकल कर काजीपुर चौराहे से गांधी आश्रम चौराहा, कबीर चौरा,नपं कार्यालय से जामा मस्जिद चौराहा, रानी बाजार होते हुए पुलिस चौकी तक गई।वहां से शीशा वाली मस्जिद, सूती मिल चौराहा से धोबी टोला के रास्ते पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर जुलूस का समापन किया गया। डा. अम्बेडकर शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल रहे। जिनके हाथों मे बाबा तेरा मिशन अधूरा, हम करेंगे उसे पूरा, शिक्षित बनो, आगे बढ़ो आदि स्लोगन लिखा तक्थी लिये हुए थे। इसके साथ ही जुलूस में डीजे के धुन पर नाचते झूमते रहे। शोभायात्रा के जुलूस में प्रेमचन्द समिति अध्यक्ष, सेवानिवृत्त जिला जज सुभाषचंद्र, आद्या प्रसाद, ज्ञानेंद्र कुमार, सुजीत गुप्ता, अनिरुद्ध सागर उर्फ शर्मा, रामचंद्र, दीपचंद, अविनाश कुमार भारती, हरेंद्र चौधरी, रामकेवल, मुन्नर भारती, रंजीत कन्नौजिया, सीताराम कन्नौजिया, मेंहदी हसन, राहुल कन्नौजिया, अत्रेश श्रीवास्तव, गौरव निषाद, अरुण गुप्ता, रामदौर, धर्मरत्न गौतम, पंकज कुमार, रत्नेश कुमार, रवि कुमार, मुजीबुर्रहमान, श्याम नारायन, आनंद कुमार, गुरू प्रसाद, जगदीश कन्नौजिया, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अमरजीत, सत्येंद्र कुमार आदि लोग शामिल रहे। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में चौकी इंचार्ज मनीष कुमार जायसवाल अपने दलबल के साथ मुस्तैदी से लगे रहे।
