ढाई साल की मासूम बच्ची को नशे में धुत बाइक सवार ने मारी टक्कर।

Oplus_16908288
ढाई साल की मासूम बच्ची को नशे में धुत बाइक सवार ने मारी टक्कर।
विरोध करने पर गोल बंद होकर घर पर चढ़कर दबंगों ने की मारपीट।
ढाई साल की बच्ची समेत कई लोग हुए घायल ।
लाठी- डंडे तथा ईंट-पत्थरो से मारते हुए विडियो हुआ वायरल ।
योगी राज में दबंगों को नहीं रहा बाबा के बुलडोजर का डर ।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 28 जून 2025 को नशे में धूत बाइक सवार 4 लोगो ने ढाई साल की बच्ची को ठोकर मार दी, परिजनों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो बाइक सवाल लोग गाली गलौज देते हुए मार पीट पर आमादा हो गए। गली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।
कुछ देर बाद गोल बंद होकर 25 से 30 की संख्या में लाठी ,डंडे और चाकू से लैश होकर घर पर आकर मारपीट करने लगे, जिससे ढाई साल की बच्ची समेत परिवारजनों को काफी चोटें आई।
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत आजमपुर के कुस्मी दाड़ी का है।
घायल लोगों ने आज का भारत लाइव से बताते हुए कहा कि ये दबंग किस्म के लोग हैं, और आए दिन मारपीट करते रहते हैं, बाइक पर सवार चार लोग आज अजगइबा घाट से मेरे घर की तरफ नशे की हालत में जा रहे थे और जाते समय बाइक से मेरे घर की ढाई साल की बच्ची को ठोकर मार दिए, जिसका विरोध करने पर मां बहन व जाति सूचक शब्द बोलकर गाली गलौज तथा मारपीट किया जिसकी सूचना कोतवाली खलीलाबाद में दिया जा चुका है।
खबर लिखे जाने तक घायलों को डॉक्टरी मुआयना के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद ले जाया जा चुका था।
दबंगों द्वारा किए गए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज से वायरल हो रहा है।