डीएम ने सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर का लिया संज्ञान, तत्काल जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के दिया आवश्यक निर्देश

डीएम ने सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर का लिया संज्ञान, तत्काल जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के दिया आवश्यक निर्देश
क्षेत्रीय वनाधिकारी ने पौधे का स्थलीय निरीक्षण एवं निगरानी की जांच कर सौंपी रिपोर्ट
*संत कबीर नगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रोपित पौधे का दो साल बाद भी बन विभाग द्वारा निगरानी न करने के कारण पौधे में ग्रोथ/विकास न होने सम्बन्धी का संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त खबर का संज्ञान लेकर तत्काल आख्या प्रस्तुत किया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी द्वारा आख्या दी गयी है कि दिनाँक 05.06.2022 को सन्त कबीर स्थली मगहर (कबीर चौरा) में मुख्यमंत्री द्वारा रूद्राक्ष का पौध रोपित किया गया था। उक्त पौध स्थानीय वातावरण से सामंजस्य स्थापित नहीं कर पा रहा है जिससे उक्त रूद्राक्ष पौध का टाप सूख रहा है जिसका समय-समय पर उचित उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में रुद्राक्ष पौधे का नीचे से नया कल्ला लेकर लगभग एक फुट का हो गया है तथा पौधे की सतत निगरानी स्थानीय कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है।