डीएम ने मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान योजनांतर्गत जनपद स्तरीय वर्कशॉप का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।
डीएम ने मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान योजनांतर्गत जनपद स्तरीय वर्कशॉप का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।
जनपद के युवा वर्ग इस योजना का लाभ प्राप्त कर स्वयं का उद्योग स्थापित करते हुए अन्य लोगो को भी रोजगार उपलब्ध करायें-डीएम।
संत कबीर नगर ।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा डी0पी0आर0सी0 हाॅल में आयोजित मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान योजनान्तर्गत युवाओं को योजना से जोड़ने एवं उनकी हैण्डहोल्डिंग करने हेतु समाधान समिति संस्था के सहयोग से जिला स्तरीय वर्कशॉप का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा वर्कशॉप में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए प्रोत्साहित किया गया कि मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजनान्तर्गत समस्त प्रदेश में प्रति वर्ष 01 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद का कुल लक्ष्य 700 निर्धारित है। जिसमें प्रथम फेज़ हेतु दिनांक 24.01.2025 तक 175 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने संबोधन के दौरान युवाओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करते हुए अन्य लोगो को भी रोजगार उपलब्ध करायें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के बारे में बताया कि यह योजना युवाओं के रोजगार हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिससे जनपद के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होगें।
उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में सी0एम0 युवा के बारें में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक प्रथम फेज़ हेतु निर्धारित लक्ष्य 175 के सापेक्ष 110 आवेदन पत्र विभिन्न बैंको को अग्रसारित किया जा चुका है। जिसमें से 27 आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि जनपद के युवाओं द्वारा सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अथवा स्वयं भी वेबसाइट www.msme.up.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर से सम्पर्क कर सकते है।
जिला अग्रणी प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि बैंक स्तर से उक्त योजना के अन्तर्गत प्राप्त आनलाईन पत्रों के निस्तारण प्रथमिकता के आधार पर किये जा रहे है। इसी क्रम में समाधान समिति संस्था लखनऊ के डा0 अमित सिन्हा एवं उनकी टीम के अजित सिंह एवं अमन कुमार द्वारा योजना का ऑडियों एवं विजुअल प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें योजना के प्रत्येक पक्ष को विस्तारित रूप से समझाया गया तथा 300 से अधिक विजनेस मॉडल (परियोजना) को विजुअली प्रस्तुत करते हुए युवाओं को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। योजना में कैसे आवेदन करें, कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आनलाइन कैसे सृजित करें, परियोजना हेतु कौन-कौन सी मशीने आवश्यक है, तथा ये कहॉ से प्राप्त होंगी के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। आनलाइन आवेदन की पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया गया, एवं पंजीकरण भी कराया गया।
कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, डीडीएम नाबार्ड, उदय नारायण प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 मेंहदावल, बृजेश कुमार, डी0सी0 कौशल विकास मिशन, संत कबीर नगर, धीरेन्द्र विक्रम सिंह, जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन, अविनाश राय, प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा यूपी बैंक एवं अन्य जिला बैंक समन्वयक/अधिकारीगण संत कबीर नगर एवं भारी संख्या में जनपद के नव उद्यमी युवा आदि उपस्थित रहे।