डीएम ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल, तहसील व ब्लाकों का किया निरीक्षण

डीएम ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल, तहसील व ब्लाकों का किया निरीक्षण
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए किया वृक्षारोपण
क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर योजनाओं का गुणवत्तापरक ढंग से क्रियान्वयन के दिये निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 01 अगस्त। नवांगतुक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए हरिशंकरी पौध का वृक्षारोपण भी किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज तथा तहसील पयागपुर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय व परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं, शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति इत्यादि का जायजा लिया।
तहसील पयागपुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने राजस्व ग्रामवार कुल गाटा के मिनजुमला गाटा संख्या का विवरण तैयार करने, समस्त ग्रामों की श्रेणी 2 व 3, असंक्रमणीय भूमि व आसामी विवरण बनाने, अनुसूचित जाति, जनजाति व्यक्ति के किसी भूमि पर अवैेध कब्जा का चिन्हीकरण, संग्रह अनुभाग में आनलाइन एवं आफलाइन आरसी का मिलान कर अधिक से अधिक वसूली करने के निर्देश दिये। इसके अलावा अंश निर्धारण, स्वामित्व योजना, चकबन्दी प्रकिया, कम्प्यूटरीकृत इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त कर तहसील प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान तहसील के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट वार्ता भी की। डीएम ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
ब्लाकों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जीरो पावर्टी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृक्षारोपण, राष्ट्रीय अजीविका मिशन, मनरेगा इत्यादि से सम्बन्धित प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में भ्रमणशील रहकर योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ शासन की मंशानुसार पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का भी समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।