डीएम ने जनपद में भारी बारिश के दृष्टिगत सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी सहित संबंधित राजस्व अधिकारियों एवं लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ दृष्टि बनाए रखने के दिए निर्देश

डीएम ने जनपद में भारी बारिश के दृष्टिगत सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी सहित संबंधित राजस्व अधिकारियों एवं लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ दृष्टि बनाए रखने के दिए निर्देश
संत कबीर नगर: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने भारी बारिश को देखते हुए जनपद के तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों सहित क्षेत्रीय राजस्व कर्मचारी एवं लेखपालों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए किसी भी प्रकार के आपदा से बचाव एवं क्षति की दशा में मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के तीनों सर्किल एरिया के उप जिलाधिकारी द्वारा अपने अपने तहसील क्षेत्रों में नज़र रखी जा रही है। कहीं से कोई भी जनहानि, पशुहानि की सूचना नहीं है। कुछ कच्चे मकान, रिहायशी झोपड़ी गिरी है जिसकी सूचना पर राजस्व कर्मी द्वारा आकलन किया गया है। शीघ्र ही मुआवजा दिया जायेगा।
उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान वर्ष में तहसील धनघटा अन्तर्गत सरयू नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण आयी बाढ़ से प्रभावित ग्रामों (कुल 20 ग्राम) के कुल 2100 प्रभावित परिवारों में से आज दिनांक 28 सितंबर तक कुल 2085 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है, अवशेष प्रभावित परिवारों में 29 सितंबर तक पूर्व निर्धारित कार्यकम के अनुसार बाढ़ राहत सामग्री के वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में रास्ते पूर्ण रूप से आवागमन हेतु खाली हो गये हैं, नावें पूर्ण रूप से हटा ली गयी हैं। स्वास्थ्य टीम व पशुपालन विभाग की टीम द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर प्रभावित परिवारों/पशुओं का उपचार किया गया। बाढ़ के पानी के उतर जानें के उपरान्त पंचायती राज विभाग द्वारा साफ सफाई व दवा इत्यादि के झिड़काव का कार्य किया जा रहा है। नदी का जल स्तर काफी कम होकर 78.450 मीटर के स्तर पर आ गया है। वर्तमान में नदी के उक्त जल स्तर से कोई प्रतिकूल स्थिति नहीं है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि गत 48 घण्टों से रूक-रूक कर हो रही बारिस/अतिवृष्टि से कोई जन/पशु हानि नहीं हुई है। तहसील क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित ग्रामों में तीन आवासीय घरों को अतिवृष्टि के कारण आंशिक क्षति हुई है, जिसके सापेक्ष अनुमन्य सहायता प्रदान किये जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
तहसील मेहदावल से प्राप्त सूचना के अनुसार मोहम्मद इस्माइल ग्राम कुसुरुखुर्द, मनोज छपिया पराग, इब्राहिम अली हुसैन अब्दुल हफीज ग्राम कम्हरिया, राजेश ग्राम सांथा, राजपति ग्राम मीरपुर के मकान की छत क्षति ग्रस्त होने की सूचना तहसील आपदा कार्यालय में प्राप्त हुई है जिसके नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, यथाशीघ्र नियमानुसार देय सहायता राशि का भुगतान संबंधित के बैंक खाते में कर दिया जायेगा।