डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

0

डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

👉 डीएम ने समस्त विभागों को कार्यों/योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक प्रगति लाते हुए सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने हेतु किया निर्देशित।

संत कबीर नगर – आज दिनांक 02 मई, 2025 जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों तथा पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों/निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), भवन निर्माण, जल जीवन मिशन, हर घर नल, फैमिली आई0डी0, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2, राज्य योजना, निपुण परीक्षा आंकलन, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपेन जिम का निर्माण, सेतुओं तथा नई सड़कों का निर्माण आदि फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराये जा रहे भवन निर्माण हेतु स्थल की उपलब्धता संबंधी जानकारी उपलब्ध करायें। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए डाटा की फीडिंग करायी जाय।
समीक्षा के दौरान पर्यटन अधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य योजना में पर्यटन विभाग के दो प्रोजेक्ट मुकुन्दपुर एवं टिकोईकोल पर एनओसी न होने से कार्य बाधित है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इस संबंध में विस्तृत आख्या पर्यटन विभाग को प्रेषित किया जाय।
जिलाधिकारीने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया प्रतिदिन समीक्षा करते हुए मिशन मोड पर फैमिली आई0डी0 बनायी जाय।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आर0के0 पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...