डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

0

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 26 जून। बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक के दौरान जनपद में 01 से 31 जुलाई 2025 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि समय रहते ग्राम पंचायतों व नगर निकायों को एन्टी लार्वा केमिकल उपलब्ध करा दिया जाय। डीएम ने ग्राम पंचायतों व नगर निकायों को निर्देश दिया कि शहरी न नगरीय क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई तथा झाड़-झंखाड़ की कटाई तथा अन्य नियन्त्रण उपाय के साथ-साथ जलाशयों एवं तालाबों से हाईसिन्स के पौधों की सफाई की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
जनपद में 16 जून से 31 जुलाई तक संचालित हो रहे सघन डायरिया नियंत्रण अभियान की सफलता के लिए डीएम ने निर्देश दिया कि समस्त आशाओं को ओ.आर.एस. व जिंक टैबलेट उपलब्ध करा दी जाय ताकि वे घर-घर जाकर 05 वर्ष तक के बच्चों के लिए वितरण कर सके। डीएम ने कहा कि अभियान का प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाय ताकि कोई भी घर छूटने न पाये। जनपद में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की सफलता के लिए डीएम ने निर्देश दिया कि आशा व आंगनबाड़ी घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के लक्षणों से बचाव के बारे में जागरूक करें। डीएम ने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान यदि परिवार का कोई भी सदस्य बुखार अथवा संचारी रोग के लक्षणों से ग्रस्त पाया जाय तो उसकी सूचना सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर देंगी ताकि पीड़ितजन की मलेरिया, डेंगू व दीमागी बुखार के लिए जांच की जा सके।
डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र में शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर प्रिवेन्टिव एक्शन लिया जाय ताकि ऐसे क्षेत्रों में संक्रामक विशेषकर मच्छर जनित रोगों की संभावना न रहे। साथ ही जनपद के जल भराव वाले क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्यवाही किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि दिमागी बुखार व अन्य संचारी रोगों के बारे में बच्चों को बताया जाय कि प्रत्येक बुखार खतरनाक हो सकता है। बच्चों को दिमागी बुखार के कारण क्या हैं, दिमागी बुखार होने पर क्या करें और क्या न करें, क्लोरिनेशन हेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोने तथा शौचालय प्रयोग इत्यादि के सम्बन्ध में जागरूक किया जाय।
आयुष्मान भारत की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह जून में 6700 गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं। ब्लाकवार समीक्षा के दौरान चित्तौरा व महसी में अपेक्षाकृत कम गोल्डेन कार्ड बनने पर डीएम ने प्रगति में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड प्रिन्ट करके हस्तगत कराया जाय ताकि उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की वित्तीय प्रगति कम पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि नियमानुसार डी.बी.टी. के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य मदों में भुगतान कर वित्तीय प्रगति में सुधार लायें।
हेल्थ वेलनेस सेन्टर की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्रायः ऐसी शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं कि सी.एच.ओ. समय से केन्द्र पर उपस्थित नहीं होते तथा इनके द्वारा उत्तरदायित्वों के निवर्हन में उदासीनता बरती जाती है। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि प्रभावी ढंग से पर्यवेक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि सी.एच.ओ. समय से केन्द्रों पर उपस्थित होकर शासन की मंशानुरूप आमजन को सेवाएं प्रदान करें। डीएम ने दो टूक शब्दों में निर्देश दिया कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण में यदि कहीं पर लापरवाही उजागर हो तो सम्बन्धित के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्रवाई की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि 30 वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत व्यक्ति के ब्लड प्रेशर व शुगर इत्यादि की जांच कर सी-बैक प्रपत्र में अंकन कराया जाय तथा ग्रामवासियों से स्वास्थ्य जांच के सम्बन्ध में फीड बैक रिपोर्ट भी प्राप्त की जाय।
नियमित टीकाकरण अभियान की समीक्षा के दौरान डब्लू.एच.ओ. के एस.एम.ओ. द्वारा बताया कि गया कि विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत नियमित पर्यवेक्षण न होने से छूटे हुए एवं इकारी परिवारों के बच्चों का टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। इस स्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए समस्त अधीक्षकों को निर्देश दिया कि क्षेत्र का भ्रमण कर नियमित टीकाकरण के ज़मीनी हकीकत की जांच कर शासी निकाय की आगामी बैठक में आख्या के साथ उपस्थित हों। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक टीकाकरण सत्रों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाय तथा मानक के अनुसार लॉजिस्टिक की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डा संजय कुमार, सीएमएस डॉ एम.एम. पाण्डेय, बीएसए आशीष कुमार सिंह, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, डीपीएम सरजू खान, सम्बन्धित एमओआईसी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...