डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बहुउद्देशीय हब निर्माण सम्बंधी बैठक

0

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बहुउद्देशीय हब निर्माण सम्बंधी बैठक

ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 02 जुलाई। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की देर शाम बहुउद्देशीय हब के निर्माण सम्बंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रस्तावित परियोजना के अनुसार भूमि का प्रस्ताव अधि.अभि. लोक निर्माण विभाग को लिखित रूप में उपलब्ध करा दें। उन्होनें सम्बंधित विभागों को मूलभूत सुविधाओं हेतु वांछित क्षेत्रफल का विवरण भी उपलब्ध कराएं। डीएम ने कहा कि प्रत्येक विभाग की अवस्थापना के साथ पार्किंग की व्यवस्था भी करायी जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि कमर्शियल प्लाट/प्राइवेट प्लाट को ले-आउट प्लान से हटाया जाय तथा उसकी जगह पर अन्य अवस्थापनाओं का विकास किया जाये।
डीएम ने बहुद्देशीय हब के अग्रिम भाग में ग्रीन एरिया विकसित करने का निर्देश देते हुए कहा कि अन्य कोई भी अवस्थापना फ्रन्ट में नहीं रहेगी। हाईटेंशन लाइन को विस्थापित किये जाने हेतु डीएम अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड नानपारा से प्रस्ताव प्राप्त करने का निर्देश दिया। क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि खेल मैदान को विकसित किये जाने हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी से प्रस्ताव प्राप्त कर लें। डीएम ने निर्देश दिया कि खेल मैदान में बैण्डमिंटन कोर्ट, क्रिकेट स्टेडियम, फुटबाल कोर्ट, रनिंग ट्रैक इत्यादि के विकास हेतु कार्ययोजना तैयार करें।
अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिया गया कि अन्य विभागांे से भी भूमि का प्रस्ताव प्राप्त करते हुए ले-आउट को अन्तिम स्वरूप् प्रदान करें। डीएम ने कहा कि फूड कोर्ट, बैंकिंग सुविधा, स्किल सेंटर, फल एवं जनरल मर्चेंट स्टोर, सभागार (500 क्षमता) कम्यूनिटी सेन्टर, स्किल डेबलामेण्ट सेन्टर इत्यादि को बहुउद्देशीय हब के अन्दर समावेषित किया जाय। डीएम ने कहा कि प्रस्तावित हब के भवन का भव्य मुख्य द्वार निर्मित किया जायेगा साथ ही माडल कम्पोजिट स्कूल एवं उसके साथ हास्टल निर्माण का कार्य भी कराया जाना है। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द अपने प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार, बीएसए आशीष कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी आनन्द श्रीवास्तव, एआटीओ ओ.पी. सिंह सहित व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...