डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की हुई बैठक ।

0

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की हुई बैठक ।

ग्राम पंचायतो में डिजीटल लाईब्रेरी की स्थापना के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये दिशा-निर्देश।

संत कबीर नगर –जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 15 जून 2025 से 15 अगस्त 2025 तक संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के अंतर्गत सर्विस लेवल प्रोग्रेस बढ़ाने, स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत ग्रामों में आईईसी वॉल पेंटिंग के साथ-साथ, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 का लोगो पेंट कराने एवं नागरिक सिटीज़न फीडबैक बढ़ाये जाने , स्वच्छ भारत कोष अंतर्गत मिशन कार्यालय से प्राप्त धनराशि का संबंधित ग्राम पंचायत में आवंटन किए जाने, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जनपद में एक यूनिट प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के स्थल चयन करते हुए प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचायलयों एवं पंचायत सचिवालयों को नियमानुसार क्रियाशील रखा जाए तथा जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हेतु जमीन का चिन्ह्यांकन किया जा चुका है, उनमें शौचालय निर्माण की कार्यवाही की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने 1500 से कम आबादी वाली ग्राम पंचायतो की ओएसआर मे जमा धनराशि का विवरण उपलब्ध कराने, व्यक्तिगत शौचायलयों का सर्वे एवं सत्यापन का कार्य कराने , व्यक्तिगत शौचालय हेतु ऑनलाइन आवेदन भी जो पेंडिंग हैं उनका भी सत्यापन कराये जाने तथा सत्यापन के उपरांत पात्र व्यक्तियों को शौचालय से आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया और कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, इसमें सभी संबंधित विभाग सामूहिक स्वच्छता के प्रति समन्वयता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायतो में डिजीटल लाईब्रेरी की स्थापना से संबंधित निर्देश दिए गए। शासन के निर्देश के क्रम मे प्रथम चरण मे 130 ग्राम पंचायतो में डिजीटल लाईब्रेरी की स्थापना के लिए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक विजेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...